

उदयपुर। झाड़ोल थाने में एक युवक की बर्बर तरीके से की गई पिटाई का मामला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तक पहुंच गया है। सेवा प्राधिकरण ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उदयपुर एसपी और आईजी को पत्र लिखा है। जिसमें झाड़ोल थानाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों के खिलाफ नियमानुसार जांच करवाकर कार्रवाई करने को कहा है।जानकारी अनुसार झाड़ोल निवासी डाली देवी पत्नी रमेश वडेरा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव को लिखित शिकायत की है जिसमें शरीर में लगी चोट की मेडिकल रिपोर्ट भी दी है। शिकायत में बताया कि वह, उसका पति और भेरूलाल उदयपुर से अपने गांव गोपीर में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में सादा बिना वर्दी के खड़े पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया।पीड़िता ने बताया कि हमारे पास बीयर का एक कर्टन था। जो सामाजिक कार्यक्रम के लिए मगवास से खरीदा था। पीड़ित का आरोप है कि पुलिसकर्मी हमें जबरन पकड़कर थाने में ले आए। पूरी रात बंद रखा और डंडे व पट्टे से बुरी तरह मारपीट की। इससे उसके पति के शरीर में गंभीर चोट लगी है। कमर के नीचे हिस्से में और हाथ में सूजन आ गई।वहीं, हाथ पर भी गंभीर चोट लगी है। डरा-धमकाकर खाली पेपर पर साइन करा लिए। इस मामले में झाड़ोल थानाधिकारी श्रवण जोशी से फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
