


बाड़मेर।सीएम ने पचपदरा रिफाइनरी पहुंचकर किया पौधारोपण, एचपीसीएल व प्रशासनिक अधिकारियों की ली मीटिंग। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे को लेकर बाड़मेर पहुंचे। सबसे पहले पचपदरा रिफाइनरी में कार्यों का अवलोकन किया। इसके बाद एचपीसीएल और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग ली। वहां से सीएम अशोक गहलोत हेलिकॉप्टर से रवाना होकर बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम पहुंचे। सीएम ने महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों की ओर कैंप का निरीक्षण किया। वहीं वहां पर बैठे लाभार्थियों से बात भी की। इसके बाद सीएम ने सभा स्थल पर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान सीएम का जोरदार स्वागत भी किया गया।
सीएम अशोक गहलोत ने रिफाइनरी परिसर में पौधारोपण किया।दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर से बाड़मेर दो दिवसीय दौरे को लेकर पहुंचे है। गहलोत ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पचपदरा रिफाइनरी का अवलोकन करने के साथ एचपीसीएल व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग की। निर्माणाधीन रिफाइनरी प्रोजेक्ट का फीडबैक लिया। करीब एक घंटे तक चली मीटिंग के बाद सीएम अशोक गहलोत रिफाइनरी से हेलिकॉप्टर से बाड़मेर पहुंचे। संजय स्टेडियम हेलीपैड पर कांग्रेस विधायक व नेताओं ने सीएम का माला पहनाकर स्वागत किया। वहां से सीएम का काफ़िला आदर्श स्टेडियम पहुंचा। स्टेडियम में महंगाई राहत, प्रशासन गांवों की ओर कैंप का निरीक्षण किया। वहां पर बैठे लाभार्थियों से बातचीत की और स्कीम को लेकर पूछा। आदर्श स्टेडियम में 143 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
आदर्श स्टेडियम में बैठे बड़ी संख्या में लोगों का सीएम ने अभिवादन या।पचपदरा से सीएम अशोक गहलोत के साथ में मंत्री हेमाराम चौधरी, मंत्री साले मोहम्मद, पंजाब कांग्रेस प्रभारी एवं बायतु हरीश चौधरी, साथ में हेलिकॉप्टर से बाड़मेर पहुंचे। वहीं, गो सेवा आयोग अध्यक्ष एवं विधायक मेवाराम जैन चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, शिव विधायक अमीन खान, जैसलमेर विधायक रूपाराम मेघवाल, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, प्रियंका मेघवाल, सभापति दीपक माली ने संजय स्टेडियम हेलीपैड पर स्वागत किया गया। ।सीएम का रिफाइनरी में वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, बायतु विधायक हरीश चौधरी, विधायक मदन प्रजापत ने माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं एचपीसीएल के अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट किया।सीएम का रिफाइनरी में वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, बायतु विधायक हरीश चौधरी, विधायक मदन प्रजापत ने माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं एचपीसीएल के अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट किया।सीएम की सुरक्षा के लिए 100 जवान व अधिकारी तैनात सुरक्षा में करीब 1000 पुलिस जवान व अधिकारियों को तैनात किए गए है। मुख्यमंत्री बाड़मेर में आज रात सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। आदर्श स्टेडियम में जन सभा के बाद कई कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के घर जाने का भी प्रोग्राम बन सकता है। शनिवार सुबह 10 बजे तक बाड़मेर में रहने का प्रोग्राम है।सीएम अशोक गहलोत करीब 11:15 बजे पहुंचे हेलिकॉप्टर से पहुंचे पचपदरा रिफाइनरी।
सीएम अशोक गहलोत करीब 11:15 बजे पहुंचे हेलिकॉप्टर से पहुंचे पचपदरा रिफाइनरी।बाड़मेर विधानसभा में 143 करोड़ कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण, इसमें 93.60 करोड़ के लोकार्पण ।- जन सहयोग से केंद्रीय बस स्टैंड पर लगाई गई पूर्व सांसद विरधीचंद जैन की मूर्ति -9.17 लाख से आदर्श स्टेडियम में महाराणा प्रताप की मूर्ति – 2.11 करोड़ से मारूड़ी में पीएचसी भवन – 5.27 करोड़ से अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास भवन, – 2.84 करोड़ से राजकीय बालिका आश्रम छात्रावास – 52.53 करोड़ की मिसिंग व एप्रोच सड़क – भाडखा से भीमडा तक 15 करोड़ की सड़क, – उत्तरलाई से जिप्सम हाल्ट जालीपा, मलवा तक 15.75 करोड़ की सड़क का लोकार्पण यह होगे शिलान्यास- 2.25 करोड़ से पीएचसी बालेरा – 2.21 करोड़ के बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति भवन – 7.25 करोड़ से बाड़मेर से पूनड़ों की बस्ती सड़क – 13.80 करोड़ से विशाला-गेहूं सड़क – 7 करोड़ से महाबार से बख्से का तला – 9.73 करोड़ से मिसिंग व एप्रोच सड़कें – 5.50 करोड़ के सीएचसी भाडखा – 2.25 करोड़ के पीएचसी दूदाबेरी का शिलान्यास सीएम दौरे को लेकर ट्रेफिक किया डायवर्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को बाड़मेर दौरे पर रहे। एसपी दिगंत आनंद के मुताबिक सीएम के दौरे के मध्यनजर ट्रेफिक व्यवस्था डायवर्ट की गई। जनसभा के लिए आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग जगह पार्किंग की व्यवस्था है। इसमें चौहटन, बाखासर, गुड़ामालानी, धोरीमन्ना, रामसर, गडरारोड से आने वाले वाहनो के लिए कॉलेज ग्राउंड, सिणधरी रोड की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए ओमजी का बाड़ा सिणधरी चौराहा ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा सिणधरी चौराहा से बाड़मेर शहर की तरफ आने वाले वाहनों के रूट को डायवर्ट किया गया। ये वाहन रीको एरिया, चामुंडा चौराहा, चौहटन चौराहा, शास्त्रीनगर अंडरब्रिज से शहर आ सकेंगे। शिव, हरसाणी, गिराब, बालेवा, दूदाबेरी, विशाला व बायतु रोड से बायतु, बालोतरा, पचपदरा से आने वाले छोटे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था महावीर पार्क के पीछे तिलक बस स्टैंड में रखी गई है। बसों की पार्किंग कॉलेज ग्राउंड में रहेगी। प्राइवेट बसों का संचालन चौहटन चौराहा, नवले की चक्की से होगा। बालाजी फार्म हाउस से किसी वाहन का संचालन नहीं होगा। सवारी टेंपो के लिए चौहटन चौराहा, अहिंसा चौराहा, विवेकानंद सर्किल, दानजी की होदी की तरफ रूट डायवर्ट रहेगा। सिणधरी चौराहा की तरफ टेंपो का रूट पूर्णतया बंद रहेगा।
