बीकानेर। रथखाना क्षेत्र में रुद्राक्षी नामक एक दुकान में गुरुवार को बड़ी संख्या में पुराने पट्टें मिलने से हडक़ंप मच गया। बताया जा रहा है कि इस दुकान का मालिक राहुल व्यास कल चार पुराने पट्टें लेकर निगम कार्यालय आया था। तब यह मामला सामने आया था। इस पर गुरुवार को निगम आयुक्त, निगम सचिव ने दल-बल के साथ वहां पहुंच कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि यहा काफी मात्रा में पुराने पट्टें मिले है। जिन पर तत्कालीन निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा व महापौर के हस्ताक्षर भी है। फिलहाल निगम जांच पड़ताल में जुटा है।
