


बीकानेर,डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और जिला अलॉटमेंट के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित हुई रीट लेवल-1 शिक्षक भर्ती परीक्षा मेंस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बोर्ड अब रिक्त 21 हजार पदों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और जिला अलॉटमेंट के बाद मेरिट के आधार पर ही पोस्टिंग दी जाएगी लेवल-2 के अलग-अलग सब्जेक्ट का रिजल्ट 15 जून तक आने की सम्भावना है। प्राइमरी स्कूल टीचर सामान्य/ विशेष शिक्षा, लेवल- 1, क्लास 1 से 5 तक सीधी भर्ती-2022 परीक्षा का यह परिणाम है अब दस्तावेज सत्यापन के बा कटऑफद फाइनल कट|फ जारी की जाएगी एक्सपर्ट की माने ताे फाइनल कट|फ विभिन्न वर्गाें में 3 से 9 अंक तक बढ़ सकती है। गाैरतलब है कि अब दुगुने अभ्यर्थियाें काे लेकर जारी हुई है 5 सवाल डिलीट, जिन्होंने ये गलत किए या छोड़े उन्हें फायदाआंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों से सवालों को लेकर आपत्तियां मांगी गई थी। इनमें लेवल -1 और लेवल-2 के कुल मिलाकर 77939 आपत्तियां दर्ज की गई इन आपत्तियों के बाद फ़ाइनल आंसर की अभी तक जारी नहीं की है लेवल प्रथम में पांच सवाल डिलीट किए गए हैं, जिन्होंने ये सवाल ग़लत किए या छोड़े है उन्हें मिला फ़ायदा बोर्ड ने अभी तक अभ्यर्थियों के अंक जारी नहीं किए हैं। जून के पहले सप्ताह में जारी हाे सकता है डॉक्यूमेंट जांच का शेड्यूल करीब 42 हजार कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्टेड 21000 पदों के लिए हुई परीक्षा में रिजल्ट जारी कर कैंडिडेट्स को पात्रता की जांच और और डाक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है ये सूचियां पूरी तरह अस्थाई और प्रोविजनल बताई गई हैं इन्हें तैयार करते समय कैटेगरी वाइज विज्ञापित पदों के वरीयता अनुसार लगभग दो गुणा 200 प्रतिशत अभ्यर्थियों की संख्या सम्मिलित की गई है। करीब 42 हज़ार कैंडिडेट्स शार्ट लिस्ट किए गए हैं|
