जयपुर /बीकानेर राजस्थान सहित उत्तर भारत में काफी दिनों से मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है।
आंधी बारिश का दौर भी जगह-जगह जारी रहा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार यह सिलसिला 7 जून तक रहेगा। ऐसी स्थिति में तूफान के दौरान पेड़, टिन शेड आदि की शरण ना ले। बता दें कि बीते दिनों बीकानेर में आए आंधी और बारिश के बाद अब आगामी कुछ घंटों में बीकानेर में तूफान की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के टोंक, बूंदी और सवाईमाधोपुर में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कभी भी तूफान आ सकता है। जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जारौल, सिरोही, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर और आसपास के जिलों में भारी आंधी-अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते कुछ जिलों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान और अधिकतर जिलों में 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाओं का जोर रहने की संभावना है।
