बीकानेर, । विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को आचार्य श्री महानंद ट्रस्ट तथा महानंद पर्यावरण विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में ‘पर्यावरण संरक्षण और युवा’ विषयक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम संयोजक मानवेंद्र आचार्य ने बताया कि संगोष्ठी महानंद उद्यान परिसर में सायं 5.30 बजे से आयोजित होगी। इसके बाद श्रमदान किया जाएगा तथा इस वर्ष के पौधारोपण कार्यों की औपचारिक शुरुआत होगी। साथ ही आमजन को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई जाएगी।
