


अनूपगढ। अखिल भारतीय किसान सभा के द्वारा किसान जागृति यात्रा लगातार क्षेत्र में जारी है। आज अखिल भारतीय किसान सभा के द्वारा अनूपगढ़ विधानसभा के गांव 3 जेएम, 17 एलएम और 4 एनएम के किसानों से संपर्क कर उन्हें अखिल भारतीय किसान सभा के उद्देश्यों के बारे में बताया।
अखिल भारतीय किसान सभा के जिला कमेटी सदस्य कामरेड शोभा सिंह ढिल्लों ने बताया कि आज विभिन्न गांवों में जाकर किसानों को आईजीएनपी पर निर्माणाधीन 4 रिजरवायरों में प्रथम चरण के पानी की कटौती को रोकने तथा प्रथम चरण के 58 फीसदी पानी को रिजर्व करने की मांग को लेकर चर्चा की गई।कामरेड ने बताया कि केंद्र की भाजपा और राज्य की कांग्रेस सरकार पहले चरण के पानी कम करने का प्रयास कर रही है और इन पार्टियों के नेताओं के भरोसे किसान अपना सिंचाई पानी नहीं बचा सकता। इसलिए किसानों को खुद मैदान में उतर के लड़ाई लडऩी पड़ेगी। अखिल भारतीय किसान सभा के पदाधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि विधानसभा चुनावों को लेकर किसी भी पार्टी का नेता अगर गांवों में आता है तो उससे सिंचाई पानी के मुद्दे पर सवाल जवाब जरूर करें।उन्होंने कहा कि जब तक किसान खुल के प्रथम चरण के पानी को बचाने के लिए जागरूक नहीं होगा और इन दोनों पार्टियों के नेताओं का विरोध नहीं करेगी, तब तक पानी को नहीं बचाया जा सकता।
आज यात्रा के दौरान कामरेड लक्ष्मण सिंह, कामरेड मक्खन सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम कुमार नायक, परमजीत सिंह, हरदीप सिंह, पंचायत समिति सदस्य रामस्वरूप जाखड़, अंग्रेज सिंह, विकेश बिश्नोई उपस्थित रहे।
