

बाड़मेर। नार्थ-वेस्ट रेलवे के जीएम (महाप्रबंधक) विजय शर्मा सोमवार को स्पेशल ट्रेन से बाड़मेर पहुंचे। रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किस। वहीं, पैसेंसर सुविधाओं का लेकर फीडबैक लिया। वहीं रेलवे स्टेशन पर बैठे पैसेंजर से बातचीत भी की। स्टेशन एरिया के वाशिंग लाइन, रनिंग रूम कोच केयर कॉम्प्लेक्स सहित रिलीफ कोच का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ में जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सहित रेलवे अधिकारी मौजूद थे। जीएम ने कहा कि बिना शेड्यूल के निरीक्षण किया जा रहा है।
दरअसल, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर व बालोतरा रेलवे स्टेशन सहित 15 रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन विकास योजना से जोड़ा गया है। जोधपुर मंडल के 15 प्रमुख स्टेशनों नागौर, नोखा, बाड़मेर, मेड़ता रोड, मारवाड़ भीनमाल, डीडवाना, गोटन, सुजानगढ़, जालोर, रामदेवरा, बालोतरा, रेण, फलोदी, डेगाना व देशनोक को शामिल कर लिया गया है। इन जिलों के सांसदों व मंत्रियों के सुझाव के आधार और रोजना रेल में पैंसेजर की संख्या के आधार पर मंत्रालय ने इस स्कीम में लिया है। वहीं, इसको लेकर डीआरएम व स्थानीय सांसद व मंत्री ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर प्लान भी तैयार कर लिया गया था। प्लान पर अमलीजामा पहनाना बाकी है।
नार्थ-वेस्ट रेलवे के जीएम विजय शर्मा सोमवार को स्पेशल ट्रेन से बाड़मेर पहुंचे। रेलवे स्टेशन, वाशिंग लाइन, रनिंग रूम कोच केयर कॉप्लेक्स का निरीक्षण कर वहां पर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। वहीं रेलवे लाइन पर इलेक्ट्रिक वर्क का भी जायजा लिया। जीएम ने रेल दुर्घटना में राहत जल्द से जल्द राहत कैसे पहुंचाई इसको लेकर हेल्थ यान के माध्यम से तुंरत मेडिकल हेल्प पहुंचाने का डेमो भी किया गया। वहीं ट्रेन पायलट से जीएम ने चर्चा की। साथ ही चीफ लोको इंस्पेक्टर से भी बातचीत की। वहां पर सुविधाओं का जायजा लेकर क्या-क्या यहां सुविधाएं उपलब्ध है इसकी भी जानकारी ली है। जीएम ने रेलवे डीआरएम और अन्य अधिकारियों से जोधपुर से बाड़मेर मुनाबाव रेलवे स्टेशन तक रेल इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क की भी जानकारी ली।
जीएम विजय शर्मा ने कहा कि पहले से कोई प्रोग्राम तय नही है। जहां पर लगता है उस जगह का निरीक्षण किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर सुविधा, रेल पायलट, लोका पायलट से चर्चा कर जानकारी ली। रनिंग रूम का निरीक्ष किया है।
