बीकानेर। नोखा. कस्बे में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक थैली को बंद करने के उद्देश्य से नगरपालिका ने नई पहल की है। शहर के 15 मुख्य स्थानों पर कपड़े की थैली (कैरीबैग) वेडिंग मशीनें लगाई गई हैं। इन वेडिंग मशीनों में पांच रुपए का सिक्का डालने पर कैरीबैग मिल सकेगा। वेडिंग मशीन शुभांरभ रविवार को विकास मंच सुप्रीमो कन्हैया लाल झंवर ने किया। पंडित माणकचंद पंचारिया ने मशीन की पूजा कराई।
पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर ने बताया कि प्लास्टिक थैली का उपयोग बंद हो सके। इसके लिए पालिका क्षेत्र में 15 वेडिंग मशीनें लगाई गई हैं, जिससे नोखा को स्वच्छता के साथ प्लास्टिक थैली का उपयोग कम हो सकेगा। साथ ही कचरे में पड़ी प्लास्टिक थैली खाने से निराश्रित गोवंश को होने वाली बीमारियों से निजात मिल सकेगी। नोखा में सब्जी मंडी, नवली गेट, लखारा चौक, कटला चौक, घंटाघर के पास, अंबेडकर सर्किल के पास, रिलांयस मॉल के पास, बस स्टैंड, जैन चौक, नवली गेट-सुजानगढ़ रोड़, रेलवे स्टेशन के पास, शिवलाल-मोहन लाल की दुकान के सामने, गणेश-हनुमान मंदिर के पास, मरोठी चौक, दम्माणी मेडिकल स्टोर के पास वेडिंग मशीनों को लगाया गया है।साथ ही पालिका द्वारा सेनेटरी नेपकिन पेड वेडिंग मशीनें भी लगाई गई हैं। ये मशीनें सुलभ शौचालय कॉम्पलैक्स, बागड़ी कॉलेज, गट्टाणी बालिका स्कूल, बागड़ी अस्पताल लेबर रुम, सुथारों की स्कूल आदि स्थानों पर स्थापित की गई हैं। वेडिंग मशीन शुभांरभ कार्यक्रम में पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, जयकिशन पंडित, भींवराज कांकरिया, सीताराम देहड़ू, भगवानाराम सुथार, बंशीलाल प्रजापत, लालचंद दम्माणी, विनीत मरोठी, बिरजू भाटी, अखाराम भार्गव, राजू नाई, नारायण सिंह राठौड़, जितेंद्र कांकरिया, मूलचंद सेवग सहित पालिका अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
मशीन से पांच रुपए में मिलेगा कैरीबैग, प्लास्टिक थैली का उपयोग होगा कम
