बीकानेर। शहर में रविवार को दो घंटे तूफानी हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने पिछले 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। एक ही दिन में 72.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो मई के महीने में पिछले 11 साल में सर्वाधिक है। हालांकि मई में अब तक कुल 109.8 एमएम बारिश हो चुकी है। यह भी अपने आप में रिकॉर्ड है। क्योंकि पिछले साल मानसून में मात्र 55 एमएम बारिश ही हुई थी।मौसमी तंत्र के प्रभाव से पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार को दोपहर में सवा एक बजे से तीन बजे तक तूफानी हवाओं के साथ ओलावृष्टि हुई और जमकर मेघ बरसे। हवा की रफ्तार 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा थी। दिन में अंधेरा छा गया। बारिश के कारण पुरानी गिन्नाणी में 1 हजार से अधिक घर पानी से घिर गए। निचले इलाकों में पानी भर गया। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण मई में नोपता ठंडा पड़ गया है। मौसम में ठंडक छा गई है। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 36.2 तथा न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।
