


जयपुर। मौसम विभाग ने जैसी आशंका जताई थी, ठीक वैसा ही हुआ। जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के जिलों में देर रात 2 बजे के बाद और अलसुबह बारिश हुई। जैसलमेर के रामदेवरा और बीकानेर में आज दोपहर 1 बजे तेज बारिश के साथ ओले गिरे।बारिश, आंधी-तूफान ने झुंझुनूं में एक किसान की जान ले ली। वहीं, धौलपुर में बिजली गिरने से दो तेंदुओं की मौत हो गई।ऑटोमैटिक वेदर सिस्टम पर जयपुर में चली हवा की स्पीड अधिकतम 62्यरू प्रति घंटा दर्ज हुई। जयपुर मौसम केंद्र ने आज से राजस्थान में बारिश, आंधी और बादल छाने का अलर्ट जारी किया है।आज के लिए मौसम विभाग ने उत्तर-पूर्वी राजस्थान के 14 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज बारिश के साथ कई जगहों पर तेज हवा चलने की भी आशंका जताई है। पढि़ए, राजस्थान में शनिवार से रविवार सुबह तक कैसा रहा मौसम…जैसलमेर में तेज बारिश हुई जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र में आज दोपहर एक बजे तेज बारिश शुरू हुई। सडक़ों पर पानी बहने लगा। नाले ओवरफ्लो होने के कारण सडक़ों पर पानी भर गया। तेज हवा के कारण राहगीरों को परेशान होना पड़ा। लोग अपने वाहन को सडक़ पर खड़ा करने पर मजबूर हो गए।रामदेवरा में गिरे ओले रामदेवरा कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। कस्बे के आसपास और मुख्य बाजार में ओलावृष्टि के कारण कई दुकानों को नुकसान होने की जानकारी मिली है।बीकानेर में तेज बारिश हुई
बीकानेर में आज दोपहर तेज तूफान आया। करीब 12 बजे बादल छाने शुरू हुए। एक बजे के आसपास बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज हुई कि सडक़ें खाली हो गईं। थोड़ी ही देर में ओले गिरने लगे। गंगाशहर, भीनासर, मोहता सराय, नत्थूसर गेट, जवाहर नगर, अंत्योदय नगर, मुरलीधर व्यास नगर, जयनारायण व्यास नगर, जयपुर रोड, मुक्ता प्रसाद नगर सहित बीकानेर शहर के भीतरी मोहल्लों में मूसलाधार बारिश हुई।तेज हवा में उड़ा टिनशेड, चोट से किसान की मौत
झुंझुनूं के गुढ़ागौडज़ी में शनिवार को तेज हवा में उड़े टिनशेड के नीचे दबने से एक किसान की मौत हो गई। बडिय़ों की ढाणी निवासी किसान सीताराम गुर्जर (33) पुत्र सुरजाराम गुर्जर के घर पर लगा टिनशेड उड़ गया। उस वक्त सीताराम खेत में बाहर बंधे मवेशियों को खोलने में जुटा हुआ था।
अचानक उसी के घर का टिनशेड उडक़र उस पर आ गिरा। इससे सीताराम नीचे दब गया और चोट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव का गुढ़ागौडज़ी सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया। किसान सीताराम गुर्जर की 8 साल की बेटी विनीता व 6 साल का बेटा रोहित गुर्जर है।
