बीकानेर। रविवार और सोमवार को बीकानेर में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट यानी तेज तूफान और भारी बारिश की चेतावनी है। ये बदलाव शनिवार से आ रहे नए विक्षोभ के कारण होगा।
शनिवार को मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि बीकानेर, जोधपुर संभाग में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तूफान आ सकता है। उसका सर्वाधिक असर कहां होगा, ये हवा के रुख पर निर्भर है। इसके अलावा संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। भारी बारिश मतलब 60 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश मानी जाती है। बीते दो दिनों में शहर में 25 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। हालांकि शनिवार को सुबह से आसमान साफ रहा। बारिश की संभावना शनिवार को भी थी लेकिन मौसम विभाग ने अलर्ट रविवार और सोमवार के लिए जारी किया है। इस बीच दिन का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बीकानेर:मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
