बीकानेर। अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को संभागीय आयुक्त दल बल के साथ सेटेलाईट हॉस्पिटल के सामने पहुंचे और यहां आसपास के क्षेत्र की दुकानदारों को शाम चार बजे तक अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया, उसके बाद अगर किसी दुकानदार ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन द्वारा हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, एडीएम सिटी ओमप्रकाश, नगर निगम आयुक्त सहित होमगार्ड जाब्ता मौके पर तैनात रहा। संभागीय आयुक्त ने सभी दुकानदारों को दुकानों के आगे कर रखे अतिक्रमण को अपने स्तर पर शाम चार बजे हटाने के आदेश दिए। उसके बाद भी अगर किसी दुकानदार ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन द्वारा बुल्डोजर चलाया जाएगा। इसके अलावा मुरलीधर कॉलोनी में झुग्गी-झोपडिय़ा में रहने वाले लोगों को चकग्रबी में शिफ्ट किया गया।

