


अनूपगढ़। अनूपगढ़ क्षेत्र में गुरुवार देर शाम तेज आंधी, बरसात और ओलावृष्टि हुई थी। किसानों की फसलों का काफी नुकसान हुआ है। मुआवजे की मांग के बाद शनिवार सुबह तहसीलदार राजेंद्र सिंह चौधरी नेर क्षेत्र का निरीक्षण किया और किसानों की समस्याएं सुनीं।तहसीलदार राजेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि बारिश, ओला और अंधड़ से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। गांव 20 एपीडी,बांडा कॉलोनी, 26 एपीडी, 27 एपीडी खराब फसलों का सर्वे किया गया है। गुरुवार को आए तूफान के कारण किसानों की नरमे की फसल खराब हुई है जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।गांव 27 एपीडी में कई किसानों की फसल 100त्न तक खराब हो चुकी है और गांव 20 एपीडी, बांडा कॉलोनी और 26 एपीडी में किसानों की नरमे की फसल 50 से 90त्न तक खराब हो चुकी है।
