


बाड़मेर। सीमा पार पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन को लेकर बाड़मेर-जैसलमेर के तस्कर नए-नए राज खोल रहे है। गुलाबसिंह की निशानदेही पर बाड़मेर पुलिस ने जैसलमेर के म्याजलार में दबिश देकर अधजली 330 ग्राम हेरोइन बरामद करने के साथ तस्कर अर्जुनसिंह को भी गिरफ्तार किया है। वहीं, गंगानगर से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार भुट्टासिंह और गुलाबसिंह से मौका तस्दीक भी करवाई गई है। वहीं शनिवार को कुख्यात हेरोइन तस्कर भुट्टासिंह, गुलाबसिंह व अजुर्नसिंह को कोर्ट में पेश किया गया। फिलहाल विभिन्न सुरक्षा एजेसियां दो तस्करों से संयुक्त पूछताछ कर रही है। दरअसल, कुख्यात तस्कर भुट्टासिंह के साथी गुलाबसिंह को दो दिन पहले पुलिस ने पकड़ा था।
दरअसल, करीब एक साल पहले सीमा पार पाकिस्तान से आई हेरोइन मामले में पुलिस ने स्वरूपसिंह निवासी बीजावल को पकड़ा था। उस समय तस्कर भुट्टासिंह फरार होने में कामयाब हो गया था। बीते दिनों जयपुर क्राइम ब्रांच और सूरतगढ़ श्रीगंगानगर पुलिस ने भुट्टासिंह को हेरोइन के साथ पकड़ा था। पूछताछ में पुलिस को भुट्टा सिंह से पूछताछ में अलग-अलग जगह पर हेरोइन छिपाए होने की जानकारी मिली। उसकी मंगवाई करीब 37 किलो हेरोइन में से 10 किलो पहले सीआईडी सीबी ने बरामद कर ली थी।
भुट्टा सिंह और उसके दो साथियों के पास 470 ग्राम हेरोइन मिली थी। भुट्टासिंह की निशानदेही पर पुलिस ने जैसलमेर के झिनझिनयाली इलाके से 11 किलो हेरोइन 20 दिन पहले बरामद की थी। भुट्टासिंह से हुई पूछताछ में गुलाबसिंह का नाम आया है। वहीं गुलाबसिंह के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए है। इसके खिलाफ पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी के 5 मामले दर्ज है। गुलाबसिंह से विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही है।
चौहटन डीएसपी धर्मेद्र डूकिया के मुताबिक शुक्रवार को गुलाबसिंह हेरोइन तस्करी के मामले में मौका तस्दीक करवाई गई है। वहीं, इसकी निशानदेही पर जैसलमेर के म्याजलार गांव में दबिश देकर अर्जुनसिंह को गिरफ्तार किया है। वहीं इसके पास से अधजली 330 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है। फिलहाल गुलाबसिंह व अर्जुनसिह से पूछताछ की जा रही है।
कुख्यात तस्कर भुट्टासिह को भेजा जेल, साथी तस्कर रिमांड पर
बाड़मेर पुलिस ने शनिवार को कुख्यात हेरोइन तस्कर भुट्टासिंह व उसके साथ गुलाबसिंह और शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए अर्जुनसिह को कोर्ट में पेश किया गया। भुट्टासिंह को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। वहीं गुलाबसिंह व अर्जुनसिह को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस इन दोनों से पूछताछ करेगी।
और भी राज खुलने की संभावना
पुलिस व स्पेशल टीम सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों रिमांड पर चल रहे तस्करों से संयुक्त पूछताछ कर रही है। पुलिस व सुरक्षा एजेसियों को तस्करों से अहम् राज खुलने की उम्मीद है। वहीं जयपुर से क्राइम ब्रांच की टीम भी इन तस्करों से पूछताछ कर रही है।
