

चूरू। जिले के भालेरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बिजली का तार सही करने के लिए पोल पर चढ़ा ठेकेदार का कर्मचारी करंट आने से पोल से गिर गया। इससे उसके शरीर पर गंभीर चोट आई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को भालेरी स्थित पीएचसी में पहुंचाया, जहां तबीयत बिगडऩे पर प्राथमिक इलाज के बाद गवर्नमेंट डीबी अस्पताल रेफर किया गया। डीबी अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने उसका इलाज किया।घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल अनिता पहुंची। उसने घटना की जानकारी जुटाई। अस्पताल में भालेरी निवासी बजरंग सिंह ने बताया कि उसका भाई कुमेर सिंह (40) बिजली विभाग के ठेकेदार के अंडर काम करता है। गुरुवार शाम को आए अंधड़ के चलते बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी, जिसके चलते शुक्रवार सुबह उसके पास बिजली कंपनी के कस्टमर केयर से बिजली लाइन सही करने के लिए कॉल आया।इस पर कुमेर सिंह मौके पर चला गया। उसने भालेरी जीएसएस में कार्यरत कर्मचारी प्रदीप को लाइन को बंद करने के लिए बोल दिया। इसके बाद वह बिजली के पोल पर चढ़ा। जैसे ही उसने पोल बिजली के तार को टच किया। उसको करंट का झटका लगा और वह पोल से नीचे गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को भालेरी अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत में उसको चूरू के डीबीएच रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
