बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा आयोजित प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत शिविर गरीब और असहाय लोगों के लिए राहत लेकर आए हैं।इसकी एक झलक देखने को मिली श्रीडूंगरगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत धर्मास में। शुक्रवार को यहां आयोजित शिविर में ऐसा संबल संजू देवी पत्नी रामलाल स्वामी निवासी को मिला।दुर्भाग्यवश संजू देवी के पति का निधन कम उम्र में हो गया। परिवार की आजीविका की कोई व्यवस्था नहीं है। उसके तीन छोटे बच्चे हैं। सहारा केवल कुटुंब समाज का। अच्छी बात है कि बच्चों के सपने बड़े हैं और तीनों ही पढ़ रहे हैं। परिवार में शिक्षा की ज्योति जल रही है।
इन सबके बीच शुक्रवार को आयोजित शिविर में राहत की उम्मीद लेकर पहुंची संजू देवी की बात शिविर प्रभारी ने सुनी और नायब तहसीलदार के साथ उसे सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के काउंटर पर भिजवाया।सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के कार्मिक एवं नायब तहसीलदार ने मिलकर कागजात तैयार किए और इन तीनों बच्चों के नाम से पालनहार योजना में आवेदन करवा कर हाथों हाथ पीपीओ जारी करवा दिया ।शिविर प्रभारी ने जब इन बच्चों का पालनहार पेंशन पीपीओ सौंपा तो एक पूरा परिवार खुश था। मां संजू देवी ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का धन्यवाद देते हुए कहा आज बड़ा सहारा मिला है।
संजू के परिवार को मिला बड़ा सहारा
