बीकानेर,। बीकानेर निवासी 52 वर्षीया लीक्ष्मा देवी और उनके 62 वर्षीय पति खेताराम के लिए महंगाई राहत कैम्प बड़ी राहत लेकर आया। खेताराम श्रमिक हैं व उनकी सीमित आय है। इसके अलावा लीक्ष्मा देवी-खेताराम व्यक्तिगत परेशानियों से भी जूझ रहे थे और उन्हें आर्थिक संबल देने वाला कोई नहीं था।उन्हें राजस्थानी भाषा अकादमी परिसर में संचालित महंगाई राहत कैम्प की जानकारी मिली। यहां आने पर लीक्ष्मा देवी को एक साथ 7 योजनाओं व खेताराम को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिलने के संबंध में मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड मिले। लीक्ष्मा देवी को हर महीने निःशुल्क फूड पैकेट, 100 यूनिट तक निःशुल्क बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर के अलावा स्वास्थ्य-पशु-दुर्घटना बीमा व रोज़गार मिलने की गारंटी भी मिल गई है। वहीं खेताराम की पेंशन अब बढ़कर 1000 रुपए हो जाएगी।
पति-पत्नी ने कहा कि उनके मुश्किल समय में राज्य सरकार ने सहारा दिया है, इससे उन्हें बड़ी राहत मिली है।
– शरद केवलिया
सचिव, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर
