अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं आट्र्स का रिजल्ट गुरुवार दोपहर सवा तीन बजे घोषित करेगा। बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला जयपुर स्थित शिक्षा संकुल में इसकी घोषणा करेंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी के साथ सात लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा। विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकेंगे। 12वीं साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट 18 मई की रात आठ बजे घोषित कर दिया गया था। कॉमर्स का 96.60त्न और साइंस का रिजल्ट 95.65त्न रहा है। यह पिछले साल से करीब एक प्रतिशत कम है। साल 2022 में आट्र्स का रिजल्ट 96.33 प्रतिशत रहा था। पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट प्रतिशत कम रहने के आसार हैं। इस साल एग्जाम में वो ही बच्चे शामिल हुए हैं, जो 10वीं कक्षा में कोरोना काल के दौरान फॉर्मूले से प्रमोट हुए थे। पिछले साल के मुकाबले इस साल सिलेबस भी फुल था। 2021 में 12वीं आट्र्स का रिजल्ट 99.19 तथा साल 2020 में 90.17 प्रतिशत रहा था।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट- rajresults.nic.in पर जाएं।
- स्टेप 2: राजस्थान बोर्ड एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: अपना रोल नंबर यहां एंटर करें।
- स्टेप 4: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- स्टेप 5: रिजल्ट को डाउनलोड कर लें।
- स्टेप 6: रिजल्ट का प्रिंट जरूर निकाल लें।
