बीकानेर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसरे स्थान पर उमा हरति एन रहे। चौथा स्थान मयूर हजारिका और पांचवां गहना नव्या जेम्स ने हासिल किया। वहीं, बीकानेर की अनुप्रिया चौधरी ने 239वीं रैंक हासिल की है। बता दें अनुप्रिया संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बीकानेर देवेन्द्र चौधरी की पुत्री हैं। देवेन्द्र चौधरी बीकानेर सीएमएचओ पद पर भी रह चुके हैं। चौधरी ने बताया कि अनुप्रिया ने 2018 में बीटेक की थी, उसके बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में लग हुई थी। अनुप्रिया का यह चौथा अटेम्प्ट है। इससे एक बार इंटरव्यू दिया था। लेकिन अनुप्रिया ने हार नहीं मानी और तैयारी जारी रखी। आखिकर 2022 की परीक्षा में सफलता भी हासिल कर ली।
