बीकानेर। ससुराल जाने का कहकर अपने घर से निकला एक युवक बीच रास्ते में गायब हो गया। न तो वह अपने ससुराल पहुंचा और न ही वापस घर। इससे तंग व परेशान परिजनों ने कोतवाली थाने में रपट दी है। दरअसल, मामला चूरू जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। चूरू के वार्ड संख्या 45 निवासी राधेश्याम जांगिड़ (63) ने रिपोर्ट दी कि 18 मई 2023 को उसका बेटा सांवरमल उर्फ मंगल चंद अपने ससुराल रामसीसर फतेहपुर जाने की बात कहकर घर से निकला था। उसी दिन देर शाम तक सांवरमल ना तो रामसीसर फतेहपुर पहुंचा और ना ही घर लौटा। परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
