श्रीगंगानगर। शहर के गगन पथ इलाके में मोटरसाइकिल सवार युवकों के एक बुजुर्ग का मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। इस संबंध में रविवार रात जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज हुआ। बुजुर्ग जरूरी काम से अपने घर से गगन पथ इलाके से होते हुए जा रहा था। इसी दौरान तीन मोटरसाइकिल सवार युवक आए और मोबाइल झपट कर ले गए। बुजुर्ग कुछ समझ पाता युवक मोटरसाइकिल भगा ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गणगौर नगर का रहने वाला बुजुर्ग सुभाष गर्ग पुत्र रामजीलाल अपने घर से किसी जरूरी काम से निकला। वह गणगौर नगर से होते हुए गगन पथ पर सिहाग हॉस्पिटल के पास पहुंचा। इसी दौरान अचानक मोटरसाकिल सवार तीन युवक आए और बुजुर्ग का मोबाइल छीन ले गए।
तेजी से फरार हो गए आरोपी
वारदात होते ही बुजुर्ग ने शोर मचाया लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। बुजुर्ग ने इसकी जानकारी घर पहुंचकर परिवार के लोगों को दी। रविवार रात इस संबंध में जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस इस तरह की वारदातों में शामिल रहे लोगों से पूछताछ कर रही है। इस इलाके के सीसीटीवी फुटे खंगाले जा रहे हैं।
मोटरसाइकित सवार युवकों ने मोबाइल छीना, बुजुर्ग ने शोर मचाया
