बीकानेर। रात के समय बंद दुकानों में चोरी करने वाली गैंग के एक सदस्य को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपी से पूछताछ में कई वारदातें खुलने की संभावना है।थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने रविवार शाम को बताया कि 21 मई को मनोज कुमार ने नोखा थाने में मामला दर्ज करवाकर बताया कि उसकी रोड़ा तिराहे पर परचून के सामान की दुकान है। 20 मई की रात्रि 10 बजे दुकान मंगल कर घर चला गया। रात्रि को अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान के ताले तोडक़र उसकी दुकान के गल्ले में रखे करीब 70-71 हजार रुपए चोरी कर ले गया। 20 मई की रात को थानाधिकारी नोखा जाप्ते के साथ चोरी और नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए गश्त की जा रही थी। गश्त के दौरान रोड़ा गांव में एक दुकान के ताले तोडक़र चोरी करने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा तुरन्त घटनास्थल पहुंच कर आरोपियों का पीछा किया गया। नोखा में नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों के सहयोग से बंद दुकान के ताले तोडक़र चोरी करने के आरोपी नया शहर थाने के पीछे नत्थूसर बास बीकानेर निवासी मनीष स्वामी को घटना के तुरंत बाद दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।आरोपी मनीष के दो साथी रात्रि के समय फरार हो गए, जिनको नामजद कर तलाश जारी हैं। आरोपी मनीष से गहनता से पुछताछ की जा रही है। जिससे और भी चोरी, नकबजनी की घटना का खुलासा होने की संभावना हैं। कार्रवाई में थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़, एएसआई राजूराम, कांस्टेबल पवन सिंह, आत्माराम, आरएसी सीटी हेतराम, सुरेश कुमार शामिल रहे।
