बीकानेर। जेएनवीसी थाने में अफरीदी कोहरी पुत्र सफीमोहम्मद निवासी उदासर फांटा के पास ने फरियाद पंवार अन्य तीन चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि आरोपी फरियाद को मैंने उधार दिए रूपए लौटाने की मांग की तो आरोपी रविवार दोपहर दो तीन बजे बेलेनो गाड़ी में सवार होकर आए व मेरे साथ सरिए व डंडो से मारपीट की और जाते समय सोने की चेन गले से तोडक़र ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई पुर्णाराम के सुपुर्द कर दी।
