बीकानेर। पाक से सटे राजस्थान बॉर्डर पर ड्रोन से हो रही हेरोइन तस्करी के पीछे अफगानिस्तान-पाकिस्तान का कनेक्शन है। बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और बाड़मेर की 1070 किमी सीमा पाक बॉर्डर से लगती है।अफगानिस्तान में इकोनॉमी का सबसे बड़ा जरिया पाकिस्तान बॉर्डर से लगती डूरंड लाइन पर ड्रग्स की खेती है। अफगानिस्तान पाकिस्तान को सस्ते में हेरोइन बेचता है।पहले पंजाब बॉर्डर पर तस्करी अधिक थी, लेकिन वहां सख्ती होने से राजस्थान बॉर्डर पर मूवमेंट बढ़ा है। तस्कर हेरोइन सप्लाई से पहले ड्रोन से भारतीय सीमा में मिट्टी के पैकेट गिराते हैं।जब आश्वस्त हो जाते हैं तो हेरोइन के पैकेट भेजे जाते हैं। पाकिस्तान के संपर्क वाले पंजाब के बड़े तस्कर गुर्गों को राजस्थान बॉर्डर में भेजते हैं जो यहां से हेरोइन ले जाते हैं।इसके लिए पंजाब के तस्कर उन्हें एक किलो हेरोइन के दो से तीन लाख रुपए देते हैं। गंगानगर में पकड़े गए पंजाब के अभियुक्तों से इसका खुलासा भी हुआ है।कब, कहां, कितनी हेरोइन तस्करीखाजूवाला के बीएसएफ बंदली पोस्ट पर 3 जून, 21 को 56.630 किलो हेरोइन पकड़ी गई जिसकी कीमत करीब 270 करोड़ रुपए आंकी गई श्रीगंगानगर के रावला में 5 किलो हेरोइन बरामद जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपए बताई गई जैसलमेर में अप्रैल में 35 करोड़ की 9 किलो हेरोइन पकड़ी। जैसलमेर में ही वर्ष, 09-10 में मोहनगढ़ में 58 किलो हेरोइन बरामद की गई थी श्री गंगानगर के समैजा कोठी थाना क्षेत्र में 12 किलो हेरोइन बरामद कर लॉरेंस गैंग के तीन गुर्गों को पकड़ा थाश्री गंगानगर के करणपुर थाना क्षेत्र में 35 करोड़ की हेरोइन पकड़ी तस्करों की कुंडली तैयार कर रहे हैंबॉर्डर पर हेरोइन तस्करी में अफगानिस्तान का बड़ा रोल है। उसने पाक के लिए बॉर्डर खोल रखा है। गुप्तचर एजेंसियों को इसके इनपुट मिले हैं। बीएसएफ ने बीकानेर-श्रीगंगानगर बॉर्डर पर करोड़ों रुपए की हेरोइन पकड़ी है। गिरफ्त में आए अभियुक्तों से मिली जानकारी को डेवलप कर पंजाब में बैठे पाक से संपर्क रखने वाले तस्करों की कुंडली तैयार की जा रही है। -नीरज के. पवन, संभागीय आयुक्त
