बीकानेर। नगर निगम एक्शन में है। शुक्रवार को दोनिर्माणाधीन मकान को सीज करने की कार्यवाही के साथ-साथ एक सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त करवाया है। जानकारी के अनुसार रानी बाजार व अंबेडकर सर्किल में अनुमति के विपरित मकान निर्माण करवाया जा रहा था, जिसकी सूचना पर के निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों मकानों को सीज करने की कार्यवाही की। इसके अलावा गंगाशहर चित्रा आईस फैक्ट्र के पीछे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था, जिसे हटाया गया। इस कार्यवाही में निगम के अधिकारी व होमगार्ड जाब्ता शामिल था।
