


जयपुर। केंद्र की मोदी सरकार में राज्य मंत्री का जि़म्मा निभा रहे राजस्थान के बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अर्जुन राम मेघवाल अब देश के नए क़ानून मंत्री होंगे। वे निवर्तमान क़ानून मंत्री किरण रिजिजू की जगह इस महत्वपूर्ण पद की जि़म्मेदारी संभालेंगे। राष्ट्रपति के प्रेस सेक्रेटरी अजय कुमार सिंह की ओर से इस संबंध में रिलीज़ जारी की गई। जारी हुई रिलीज़ में बताया गया कि प्रधानमंत्री की अनुशंसा पर राष्ट्रपति की ओर से केंद्र सरकार के दो मंत्रियों के पोर्टफोलियो में बदलाव को स्वीकृति दी गई है। नई जि़म्मेदारियों के तहत अब किरण रिजिजू पृथ्वी, विज्ञान मंत्रालय का जि़म्मा संभालेंगे, तो वहीं राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को विधि एवं न्याय मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया जा रहा है। मौजूदा विभागों की जि़म्मेदारी संभालने के साथ में मेघवाल अब इस नई जि़म्मेदारी को भी अतिरिक्त प्रभार के तौर पर संभालेंगे। इधर मेघवाल के क़ानून मंत्री बनाये जाने की खबर मिलते ही उनके संसदीय क्षेत्र में ख़ुशी की लहर छा गई। मेघवाल के परिवारजनों, शुभचिंतकों और समर्थकों ने एक-दूसरे का मुंह मीठाकर कर बधाई दी। इधर सोशल मीडिया पर भी मेघवाल को बधाई देने वाले संदेशों का सिलसिला शुरू हो गया है।
