जयपुर । लॉटरी प्रक्रिया में गड़बड़ी के तमाम आरोपों और विरोध के बाद भी जयपुर नगर निगम ग्रेटर ने 563 डेयरी बूथों के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया कल से शुरू करेगा। 18 मई से 7 जून तक (13 दिन) चलने वाले इन इंटरव्यू में सलेक्ट होने वाले 563 व्यक्तियों को बूथ का आवंटन किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए 1835 लोगों को कॉल किया है।दरअसल आवंटन के लिए जब लॉटरी निकाली गई तो उसको लेकर उपमहापौर और अन्य बीजेपी के लोगों ने विरोध किया। इसके साथ ही उन्होंने आवंटन प्रक्रिया और इंटरव्यू प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए। पिछले दिनों सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने डीएलबी डायरेक्टर ह्रदेश कुमार को पत्र लिखकर इस मामले की जांच करवाने की मांग की थी।ये उठाए थे लॉटरी प्रक्रिया पर सवाल किसी स्थान पर जितने लोगों ने आवेदन किया उस हिसाब से लॉटरी क्यों नहीं निकाली गई। िवधायक ने उदाहरण देते हुए बताया कि माना किसी स्थान पर बूथ आवंटन के लिए 20 लोगों ने आवेदन किया था तो लॉटरी भी उन 20 आवेदकों में से ही निकाली जानी थी, लेकिन ऐसा न करके 10 हजार लोगों को शामिल करते हुए उस जगह के लिए लॉटरी निकाल दी। ऐसे में जो 20 लोग है जिन्होंने उस जगह के आवंटन के लिए आवेदन किया उनका नाम न आकर किसी दूसरे का नाम आ गया जो वहां डेयरी बूथ चाहता ही नहीं है तो फिर ऐसा क्यों किया?दो पारी में होंगे इंटरव्यू
नगर निगम की ओर से एक दिन में दो अलग-अलग पारी में अलग-अलग पैनल की ओर से इंटरव्यू लिया जाएगा। पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक, जबकि दूसरी पारी दोपहर 2 से 4 बजे तक है। एक दिन में 70 लोगों के इंटरव्यू लिए जाएंगे।इन अधिकारियों का बनाया पैनल
पहले पैनल में उपायुक्त शिप्रा शर्मा (अध्यक्ष), राजस्व अधिकारी पवन मथुरिया (सदस्य सचिव), एईएन विकास शर्मा (सदस्य) है। वहीं दूसरा पैनल उपायुक्त सोहनराम चौधरी (अध्यक्ष), राजस्व अधिकारी अजय कुमार (सदस्य सचिव), एईएन अखिलेश ओझा (सदस्य)
डेयरी बूथ के लिए साक्षात्कार 13 दिन चलेंगे,563 बूथों का होगा आवंटन

