बीकानेर। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की आज खैर नहीं है। दरअसल, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के निर्देश पर सभी जिलों में बुधवार शाम सात बजे से रात ग्यारह बजे तक शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी। इसका मुख्य उद्देश्य सडक़ दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी लाना है। जिसके तहत प्रत्येक थाने में दो स्थानों व जिलें में यातायात पुलिस द्वारा तीन स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में बैरिकेट्स लगाकर जाब्ते के साथ कार्रवाई करेगी। इस कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट 18 मई को डीजीपी कार्यालय पहुुंचाई जाएगी। चैकिंग स्थल पर सीओ, थानाधिकारी द्वारा निरीक्षण कर समुचित जाप्ते की बीफ्रिंग की जाएगी तथा जब्त वाहनों की सुरक्षित स्थान तक लाने ले जाने के लिए भी आवश्यक प्रबंध सीओ व थानाधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा
