बीकानेर। जसरासर पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद पांडर ने बताया कि जसरासर पुलिस थाना में 24 मार्च को आशिक अली द्वारा दर्ज करवाकर बताया कि आरोपी उसे बाइक पर बिठाकर ले गया।जिसके बाद रास्ते में पहले से खड़े अन्य आरोपियों ने लाठी, चैन से मारपीट की। आरोपियों ने उस को इसके बाद जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर अपहरण कर लिया और अपने खेत में ले गए। जहां पर आरोपियों ने मारपीट की और मोबाइल छीन लिया। जिसका पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानास्तर पर टीम गठित की। टीम द्वारा आरोपियों के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। रविवार रात को जसरासर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जसरासर निवासी ईश्वराम पुत्र रतनलाल निवासी जसरासर, सुनील पुत्र रेवंतराम को गिरफ्तार किया है। वहीं दो नाबालिग को डिटेन किया गया है। पुलिस उक्त मामले आरोपियों से पूछताछ कर रहीं है।