


अनूपगढ़। अनूपगढ़ रोडवेज आगार में कार्यरत महिला कंडक्टर हरमनप्रीत कौर के द्वारा अनूपगढ़ के केंद्रीय बस स्टैंड पर 4 लाख रुपए की लागत से 1000 लीटर की क्षमता वाले जल मंदिर का निर्माण करवाया गया, जिसका आज विधिवत तरीके से अनूपगढ़ आगार के मुख्य प्रबंधक दीपक कुमार के द्वारा शुभारंभ किया गया।सोमवार को महिला कंडक्टर हरमनप्रीत कौर ने जल मंदिर की चाबियां मुख्य प्रबंधक को सौंपी। हरमनप्रीत कौर ने बताया कि उनके स्वर्गीय माता पिता का सपना था कि केंद्रीय बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था हो। इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने भाई भूपेंद्र सिंह के सहयोग से जल मन्दिर का निर्माण करवाया है। कार्यक्रम के दौरान हरमनप्रीत और उनके परिजनों के द्वारा केंद्रीय बस स्टैंड पर ठंडे पानी की छबील भी लगाई गई।पति की कैंसर से हो चुकी है 2010 में मौत
महिला कंडक्टर हरमनप्रीत कौर ने बताया कि उनके पति संतोख सिंह की कैंसर के कारण 2010 में मौत हो गई थी और वह तब से ही अपने माता-पिता के पास रह रही हैं। उनके स्वर्गीय पिता सरदार जीत सिंह और स्वर्गीय माता भजन कौर का सपना था कि केंद्रीय बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था होनी चाहिए, लेकिन जीते जी वह अपना सपना पूरा नहीं कर सके।हरमनप्रीत कौर ने बताया कि अपने माता-पिता का सपना पूरा करने के लिए केंद्रीय बस स्टैंड पर जल मंदिर का निर्माण कार्य करवाया है। महिला कंडक्टर हरमनप्रीत कौर ने बताया कि जब इस विषय पर रोडवेज आगार के मुख्य प्रबंधक दीपक कुमार से चर्चा की गई, तो उन्होंने इस कार्य के लिएत खुशी से मंजूरी दे दी, जिसके बार जल मंदिर का निर्माण करवाया गया।दो बच्चों की अकेले करती हैं परवरिश मुख्य प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि हरमनप्रीत कौर अपने 19 वर्षीय बेटे अर्शवीर और 14 वर्षीय बेटी नूर प्रीत का भरण पोषण मिलने वाले वेतन से ही करती है। जब हरमनप्रीत कौर ने बताया कि वह अपने स्वर्गीय माता पिता की याद में अनूपगढ़ केंद्रीय बस स्टैंड पर जल मंदिर बनाना चाहती है तो इस पर उन्हें काफी खुशी हुई।
मुख्य प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि एक महिला की ओर से इतनी बड़ी लागत से जल मंदिर का निर्माण करवाना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने इसके लिए हरमनप्रीत कौर का आभार प्रकट किया। मुख्य प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि जिस तरह से हरमनप्रीत कौर ने अपने भाई के सहयोग से आमजन की सुविधा के लिए जल मंदिर का निर्माण करवाया है उसी तरह से अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस जल मंदिर की देखरेख अनूपगढ़ आगार और महिला कंडक्टर हरमनप्रीत कौर के द्वारा की जाएगी।
इस अवसर पर रोडवेज आगार के मुख्य प्रबंधक दीपक कुमार, भूपेंद्र सिंह, रणवीर सिंह, हरदेव सिंह, प्रदीप सिंह, पार्षद सुखविंदर सिंह मक्कड़, कुलविंदर कौर, शीतल कौर चालक और परिचालक सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य प्रबंधक दीपक कुमार के द्वारा हरमनप्रीत कौर और उनके परिजनों का आभार प्रकट किया गया
