

बज्जू। उपखंड क्षेत्र में तेज गर्मी के दौर में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जिसके चलते को मुख्य नहर की आरडी 850 पर आगजनी से एक खेत की पूरी बाड़ जल गई। किसी नुकसान की जानकारी नहीं है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात को सरदारु खां की ढाणी की बाड़ के ऊपर से निकल रही विद्युत लाइन की वजह से बाड़ में आग लग गई और देखते ही देखते 300 मीटर दायरे में बाड़ स्वाह हो गई। लोगों ने टैंकर से आग बुझाई अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। किसान ने बताया कि पिछले वर्ष भी तारों की वजह से तीन बीघा में गेहूं की फसल स्वाह हो गई थी।
