बीकानेर। ड्यूटी जा रहे चाचा-भतीजे के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना 14 मई को लालगढ़ रेलवे स्टेशन की रोड पर स्थित गुरुद्वारा के आगे की है। इस संबंध में रामपुरा बस्ती गली नंबर आठ निवासी जमीला पत्नी दिन मोहम्मद ने चार नामजद सहित तीन-चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ नयाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार, परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि 14 मई को उसका पुत्र साकिर अहमद व उसका देवर शहजाद दोनों मोटरसाईकिल से बीकानेर रेलवे स्टेशन जंक्शन पर ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान गुरूद्वारा के आगे लालगढ़ रेलवे स्टेशन की रोड पर पहुंचे तो आरोपियों ने मोटरसाईकिल के आगे टैक्सी लगाकर उसके बेटे साकिर अहमद के साथ लोहे के पाईप, तलवार व लाठियों से मारपीट की तथा देवर को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित युसुफ, आसिफ, अमित, सोहेल व तीन-चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
