बीकानेर. हार्डकोर के बाद अब पुलिस ने संपत्ति संबंधी अपराधों में लंबे समय से वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए रविवार सुबह विशेष अभियान चलाया। बीकानेर रेंज में 465 पुलिस टीमों में शामिल 2080 पुलिस जवानों-अधिकारियों ने 1498 जगहों पर दबिश देकर 506 लोगों को पकड़ा। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमागढ़ व चूरू में रविवार सुबह पांच बजे से रेंज के चारों पुलिस अधीक्षकों के निर्देशन में अभियान चला। अभियान के दौरान 506 लोगों को पकड़ा गया है।यह की गई कार्रवाई रेंज में कुल 346 संपत्ति संबंधी प्रकरणों में वांछित अपराधियों में से 109 एवं पूर्व के प्रकरणों में चालानशुदा 5208 में से 397 को गिरफ्तार किया गया। श्रीगंगानगर जिले में सर्वाधिक 277, हनुमानगढ़ में 136, चूरू में 75 एवं 18 वांछितों को गिरफ्तार किया गया है। पांचवें चरण के अभियान में बीकानेर में सबसे कम कार्रवाई की गई है।550 जवानों ने पकड़े महज 18 अपराधी बीकानेर में 125 टीमें गठित की गईं। इन टीमों में 550 पुलिस जवान-अधिकारियों को शामिल किया गया। पुलिस टीमों ने 250 जगहों पर दबिश देकर महज 18 वांछित अपराधियों को ही पकड़ की।
