


चूरू। रामगढ़ के खरेंटा की ढाणी गांव के खेत में आंधी के समय तेज हवा से टीन शेड उड़ गया। हादसे में एक बच्ची और उसकी नानी घायल हो गए। परिजन दोनों को रामगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां नानी को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी, जबकि बच्ची को चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन बच्ची को लेकर डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। सूचना के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई।
भीकनसर निवासी पलक (10) पिछले कुछ दिनों से अपने ननिहाल खरेंटा की ढाणी नानी के पास आई हुई थी। रविवार को पलक और उसकी नानी खेत में थे। उस समय तेज आंधी आ गई। आंधी की वजह से खेत में बना टीन शेड धराशाई हो गया। उस पर रखे पत्थर पलक और उसकी नानी के ऊपर गिरे। जिसकी वजह से दोनों घायल हो गए। खेत में मौजूद परिजन दोनों को रामगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, लक्ष्मी (50) को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि पलक को डीबी अस्पताल लाया गया। जहां उसे भर्ती किया गया है
