


जयपुर। अभी प्रदेश के 80 लाख से ज्यादा उपभोक्ता से 45 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से फ्यूल सरचार्ज की वसूली हो रही है। –
अभी प्रदेश के 80 लाख से ज्यादा उपभोक्ता से 45 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से फ्यूल सरचार्ज की वसूली हो रही है।
राजस्थान में सरकार राहत कैंप में 100 यूनिट तक बिजली फ्री देने का रजिस्ट्रेशन कर रही है, लेकिन हालात ये हैं कि वर्तमान में उपभोक्ता को 50 यूनिट बिजली फ्री सब्सिडी से ज्यादा फ्यूल सरचार्ज चुकाना पड़ रहा है।
कई उपभोक्ताओं को दी जा रही सरकारी बिल के अनुदान से ज्यादा से छह गुना व दो गुना ज्यादा फ्यूल सरचार्ज वसूला जा रहा है। प्रदेश के 80 लाख से ज्यादा उपभोक्ता से 45 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से फ्यूल सरचार्ज की वसूली हो रही है।
वहीं अगले महीने जून के बिल में 52 पैसे के हिसाब से फ्यूल सरचार्ज वसूला जाएगा। ऐसे में अगले महीने फ्यूल सरचार्ज की राशि में 15 प्रतिशत तक ज्यादा वसूली होगी। सरकार एक हाथ से बिजली बिल में अनुदान दे रही, दूसरे हाथ से छह गुना तक फ्यूल सरचार्ज की वसूली कर रही है।
