

श्रीगंगानगर। जिला पुलिस की 170 टीमों ने रविवार को एक साथ दबिश देकर बड़ी संख्या में चोरी, नकबजनी, लूट के आरोपियों को पकड़ा। कई आरोपियों के पास से चोरी के मोटरसाइकिल भी बरामद हुए है। इनके खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई रविवार दोपहर तक जारी थी। पुलिस ने हालांकि दोपहर तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की संख्या की पुष्टि नहीं की थी। पुलिस के अनुसार कार्रवाई जारी है। अल सुबह शुरू हुई कार्रवाई
पुलिस की यह कार्रवाई रविवार अल सुबह शुरू हुई। साढ़े आठ सौ पुलिस कर्मियों की 170 टीमों को एक साथ रवाना किया गया। ये टीमें ऐसे मामलों में शामिल लोगों के ठिकानों पर पहुंची। मौके से कई मोटरसाइकिल और आरोपी पकड़े गए। कार्रवाई के दौरान लूट के एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। यह आरोपी जिला पुलिस को वांटेड था। चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ पकड़े आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है।
सिटी सर्किल से सुबह पच्चीस टीमें एक साथ रवाना हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। सुबह ग्रामीण इलाकों में पुलिस की दबिश होने के साथ ही आरोपियों में हडक़ंप मच गया। दोपहर तक कार्रवाई की जा रही थी। सीओ सिटी अरविंद बेरड़ ने बताया कि जिले में चोरी, नकबजनी, मोटरसाइकिल चोरी, लूट जैसी वारदातें करने वालों पर शिकंजा कसा गया है। इस संबंध में दोपहर तक कार्रवाई जारी है।
