बीकानेर। जमीं विवाद में दो परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष में घायल बुुजुर्ग पुरखाराम मेघवाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। छह दिन पहले यह झगड़ा हुआ था। जिसमें पुरखाराम गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान कल उसकी मौत हो गई। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में कानाराम पुत्र किशनाराम, सुखराम पुत्र किशनाराम और प्रकाश पुत्र सुखराम को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया है। अब बुजुर्ग की मौत पर मामले में हत्या की धारा और जोड़ दी गई है।
