आबूरोड। सिरोही के आबूरोड में पूर्व विधायक टीकमचंद कांत के बेटे सुनीष कांत (50) ने फेसबुक पर लाइव आकर जहर खा लिया। गंभीर हालत में आबू रोड हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहर खाने से पहले सुनीष कांत ने फेसबुक पर कहा- पूजा बहुत प्यार करता हूं तुझे, क्यों छोडक़र गई मुझे पागल। अब तो बुढ़ापा आ गया था, जिंदगी जिएंगे। बस एक घंटे का टाइम बचा है।
आबूरोड थानाधिकारी सरोज बैरवा ने बताया- आबूरोड निवासी सुनीष कांत का दो तीन पहले पत्नी से विवाद हुआ था। इस दौरान अपने घर में सामान को आग लगा दी थी। इसके बाद पत्नी पूजा अपने बेटे के साथ पीहर अहमदाबाद चली गई थी। शुक्रवार शाम करीब 8 बजे कार में सुनीष कांत ने फेसबुक पर लाइव आकर जहर खा लिया।जहर खाकर बहन के घर गया जहर खाने के बाद खुद ही कार चलाकर बैंक कॉलोनी स्थित बहन के घर के बाहर पहुंचा। वहां उल्टियां होने लगी। जिस पर पर बहन और उसके परिजनों ने सुनीष कांत को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालात में ट्रोमा सेंटर रेफर कर किया गया।पूजा बहुत प्यार करता हूं तूझे, क्यों छोडक़र गई मुझे पागल। अब तो बुढ़ापा आ गया था, जिंदगी जिएंगे। मैं किसी को बदनाम करके नहीं मरूंगा। जहां भी हो देख रही हो मुझे। तो जल्दी सामने आ जा। मेरी लाश तो उदयपुर ले जाएंगे। मैंने देह दान कर दिया है। प्रदीप जी मित्तल से भी मैं कहना चाह रहा हूं। आधा एक घंटे में मेरी मौत हो जाएगी। मेरी डेड बॉडी को कोई हाथ नहीं लगाएगा।बस एक घंटे का टाइम बचा है। जहर की गोलियों खा ली हैं। मैं मिलूंगा किसी को नहीं, बस मेरी लाश ही मिलेगी। मैं किस जगह हूं किसी को नहीं बताऊंगा। एक घंटे बाद मेरी लाश उदयपुर ले जाना। मैंने पहले भी लिख दिया था कि आबूरोड का कोई भी व्यक्ति मुझे हाथ नहीं लगाएगा।चिंता मत करना सब सुखी रहना। मेरे मन्नू बेटा रवि तंवर तेरी सहायता करेगा। तेरी पढ़ाई तक खर्च तंवर करेगा। उससे मिल लेना।लाइव आने से मचा हडक़ंप, ढूंढ़ती रही पुलिस सोशल मीडिया पर लाइव आकर जहर की घटना से शहर में हडक़ंप मच गया। पुलिस सुनीष को तलाश करती रही, लेकिन काफी देर तक कोई सफलता नहीं मिली। उसकी बहन के घर पहुंचने पर जानकारी मिली।पत्नी एक निजी स्कूल में टीचर सुनीष कांत सोशल वर्कर है। वहीं, फर्नीचर की दुकान चलाते हैं। पत्नी पूजा (45) आबूरोड के ही एक निजी स्कूल में टीचर है। बेटा माणस कांत अहमदाबाद में कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है। सुनीष ने वीडियो में दो लोगों के नाम लिए है। जिनमें रवि तंवर उसका दोस्त है, वहीं, प्रदीप मित्तल सामाजिक कार्यकर्ता है।गौरतलब है की सुनीष कांत बाड़मेर जिले के गढ़ सिवाना के पूर्व विधायक टीकमचंद कांत के बेटे है। जो आबूरोड में रहते हैं। टीकमचंद कांत ने जालोर से साल 1977 में जनता पार्टी, 1990 में रेवदर (सिरोही),1993 में सिवाना (बाड़मेर) से भाजपा और 2003 में सिवाना से ही निर्दलीय चुनाव जीता था।
लड़का फेसबुक पर बोला मै पूजा से बहुत प्यार करता हूं क्यों मुझे छोड़कर गई, लिखकर खाया जहर
