


बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाने इलाके मे उस समय हडक़प मच गया.जब जानकारी मिली की जैन पब्लिक स्कूल के बने गोस्वामी शमशान घाट मे बने एक कमरे मे जली युवक की जली हुई लाश पडी है। जानकारी मिलने पर मौके पर गंगाशहर पुलिस व एफ एस एल की टीम पहुची है युवक पूरी तरह जला हुआ है था कमरे के ऊपर लोहे के टीन लगे हुए है जिस पर एक रस्सी लटक रही है जिससे ये प्रति होता है कि पहले मारा है फिर उसे जलाया गया है इसकी जाच पुलिस कर रही है।
