


अनूपगढ। इंदिरा गांधी नहर परियोजना पर चार रिजरवायर का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके पहले चरण के पानी की कटौती को रोकने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा किसान जागृति यात्रा निकाली जा रही है। गुरुवार को ये यात्रा गांव पतरोड़ा, 6पी, 8 के, 16 पी, 18 पी में किसानों के बीच पहुंची।किसान नेता कॉमरेड श्योपत मेघवाल ने बताया कि कांग्रेस और बीजेपी की सरकार पहले चरण के पानी को रिजरवायर में रिजर्व करके किसान को उजाडऩा चाहती हैं, जो हम कभी नहीं होने देंगे।कॉमरेड शोभा सिंह ढिल्लो ने बताया कि अनूपगढ़ शाखा पर 27 अप्रैल से शहीद चौक से शुरू हुई किसान जागृति यात्रा लगातार किसानों के बीच जाकर जागृति कर रही है। जल्द ही घड़साना में प्रोग्राम का ऐलान करके रिजरवायर के खिलाफ निर्णायक संघर्ष शुरू किया जाएगा।इस दौरान कॉमरेड श्योपत मेघवाल, लक्ष्मण सिंह, शोभा सिंह ढिल्लो, मलकीत सिंह, मक्खन सिंह, अंकुश कुमार, रॉबिन कुमार, रमनदीप सिंह, राजेश लिलड, सुरेंद्र माहिया, गुरभिंदर सिंह बाला, दुल्ला सिंह, लीलू खीचड़, जगदेव सिंह तथा जगनानद्न भुल्लर मौजूद थे।
