


चूरू। चूरू के कोतवाली थाना इलाके के वार्ड 57 में व्यक्ति ने अपने ही भाई के साथ बिजनेस में धोखाधड़ी की। आरोपी ने हिसाब में गड़बड़ी कर अपनी ही नई फर्म बना दी। मामले को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई के खिलाप कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है।
एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि वार्ड 57 निवासी नागेन्द्र कुमार (60) ने रिपोर्ट दी कि साल 2010 में उसने टिमटिमिया फर्नीचर हाउस के नाम से बिसाउ रोड पर बिजनेस शुरू किया था। खुद की खरीदी हुई जमीन पर दुकान बनाई थी। बिजनेस के लिए उसने टिन नंबर भी लिए थे। बिजनेस का कम अनुभव होने के कारण उसने अपने भाई महेश कुमार को मैनेजर नियुक्त किया था। उसके भाई ने आगे चलकर हिसाब में गड़बड़ करते हुए नई फर्म बनाकर टिमटिमिया फर्नीचर एडं इले. स्टोर के नाम से नया टिन नंबर लेकर काम शुरू किया। टिन नंबर लेने के लिए उसने फर्जी किरायानामा बनाकर टिन नंबर ले लिया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
