बीकानेर। कटौती अब तभी बंद होगी जब नहरबंदी खत्म होने के बाद पंजाब से छोड़ा गया पानी बीकानेर तक पहुंच जाएगा। यानीनहरबंदी के बाद शहर में पेयजल कटौती का दौर आखिर शुरू हो ही गया। गुरुवार यानी 11 मई से शहर में एक दिन छोडक़र पानी आएगा।पहली बार एक जलाशय के पूरे इलाके में एक दिन पानी आएगा और दूसरे पूरी तरह कटौती रहेगी। पिछले सालों में एक जलाशय के ही दो
भाग करके एक भाग में कटौती और दूसरे में जलापूर्ति होती थी।एक जलाशय के पूरे इलाके में एक साथ कटौती के पीछे तर्क है कि फिल्टर प्लांट पानी शहर में सप्लाई के दौरान करीब 15 प्रतिशत कीछीजत प्रतिदिन होती है। अगर पूरे इलाके में एक दिन कटौती रहेगी तो छीजत वाला 15 प्रतिशत पानी बच जाएगा। पहले ये कटौती 8 मई सेहोने वाली थी, लेकिन कंवरसेन लिफ्ट में तीन दिन का पानी जमा था। इसलिए वो पानी जलाशय में लेकर उससे शहर में जलापूर्ति कर 11मई से कटौती का प्रावधान किया गया। अब 11 मई से कटौती शुरू होगी। पेयजल कटौती का असर शहर के तकरीबन सवा लाख परिवारऔर साढ़े सात लाख लोगों तक असर करेगा। कटौती अब तभी बंद होगी जब नहरबंदी खत्म होने के बाद पंजाब से छोड़ा गया पानी बीकानेरतक पहुंच जाएगा। यानी
करीब 30 दिन बाद कटौती बंद होगी।आज से कटौती शुरू होगी। सम-विषम में शहर को बांटा गया है। पानी बहुत कम है। लोगों को फिजूलखर्ची से बचना चाहिए। सडक़ परछिडक़ाव, गाडिय़ों की धुलाई वगैरह नहीं करना है। अगर पानी बहता पाया गया तो मजबूरी में प्रशासन को एक्शन लेना होगा। – राजेशराजपुरोहित, अधीक्षण अभियंता पीएचईडीआज इन इलाकों में होगी जलापूर्ति
कोटगेट, फड़बाजार, पठान मोहल्ला, जोशीवाड़ा, कसाईबरी, छीपों का मोहल्ला, स्टेशन रोड, गुर्जरों का मोहल्ला, धोबीतलाई, केईएम रोड, भैरूंजी गली, मॉर्डन मार्केट। गोगागेट टंकी से जुड़े इलाके जिसमें गुर्जरों का मोहल्ला, बांद्रा बास, शर्मा कॉलोनी, सेंट्रल जेल, बीछवाल गांव, ट्रांसपोर्टनगर, पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल, करणीनगर, गांधी कॉलोनी, कैलाशपुरी, समता नगर, रामपुरा बस्ती, एफसीआई गोदाम, मुक्ताप्रसाद के सभी सेक्टर, सर्वोदय बस्ती, नत्थूसर टंकी के बारहगुवाड़, साले की होली, मोहता चौक, दम्माणी चौक, बिन्नाणी चौक,तेलीवाड़ा, चूनगरों का मोहल्ला, सोनगिरि कुआं, पारीक चौक,जनता प्याऊ करमीसर, नया शहर टंकी से जुड़े चौखूंटी, जस्सूसर गेट, नत्थूसरबास, पूगल रोड, बंगला नगर, लक्ष्मीनाथ मंदिर टंकी के आचार्यों का चौक, डढों का मोहल्ला, बड़ा बाजार, लोहारों का मोहल्ला, छबीलीघाटी, बागडिय़ों का मोहल्ला, नाहटों का चौक, रामपुरिया सुथारों की छोटी-बड़ी गुवाड़,शीतला गेट,गोपेश्रर बस्ती, हंसा गेस्ट हाउस, जैन कॉलेज के आसपास का इलाका।
आज इन इलाकों में होगी कटौती
स्टेडियम टंकी के पुरानी गिन्नाणी, सादुल कॉलोनी, हनुमानहत्था, माजीसा का बास, रथखाना, इंदिरा कॉलोनी, भुट्टों का बास। सांखूडेरा टंकी के कमला कॉलोनी, फड़बाजार, सुभाषपुरा, कुचिलपुरा, अमरसिंह पुरा, विवेकनगर, पंजाबगिरान, जेएनवी टंकी के व्यास कॉलोनी केसभी सेक्टर, चाणक्यनगर, शिवबाड़ी, तिलक नगर, खतूरिया कॉलोनी, नागणेची जी टंकी के पूरे साउथ विस्तार, पवनपुरी, शास्त्री नगर,नागणेची स्कीम, वल्लभगार्डन, सांगलपुरा, रानीबाजार टंकी के रानीबाजार इंडस्ट्रियल रोड 1 से 11 तक, घड़सीसर, पंचमुखा भगवानपुरा,चौपड़ा कटला, तिलकनगर के आसपास का क्षेत्र, भीनासर टंकी के हरिरामजी, सेठिया मोहल्ला, मेघवाल मोहल्ला, किसमीदेसर, गंगाशहर टंकी के सुजानदेसर, अमरपुरा बास, चोपड़ाबाड़ी, खारिया टंकी के शिया बस्ती, इंदिरा चौक, चौधरी कॉलोनी, आदर्श स्कूल के आसपास,सुजानदेसर, श्रीरामसर, अंत्योदय नगर, मुरलीधर कॉलोनी व उसके आसपास का इलाका।टेल क्षेत्र के लिए 15 मिनट अतिरिक्त जलापूर्ति होगीशहर में एक दिन छोडक़र होने वाली जलापूर्ति के दौरान शहर में 15 मिनट अतिरिक्त जलापूर्ति होगी। वैसे डेढ़ घंटे सप्लाई होती है लेकिन एकदिन छोडक़र जब पानी आएगा तो पौने दो घंटे चलाया जाएगा ताकि टेल तक पानी पहुंच सके। दरअसल एक दिन छोडक़र पानी की आपूर्तिहोने के बाद लोग बूस्टर-मोटर का उपयोग करते हैं। टंकी के करीब वाले घरों में तो पानी आ जाता लेकिन टेल वाले परेशान हो जाते हैं।इसलिए उनके लिए ही 15 मिनट अतिरिक्त पानी दिया जा रहा है।
28 बूस्टर-मोटर जब्त, चोरी रोकेंगी टीमें
पेयजल कटौती के दौरान जलदाय विभाग ने भी सख्ती बढ़ा दी है। एक एक्सईएन, एईएन, जेईएन समेत टीमें बनाई हैं। वे सप्लाई टाइम संबंधित इलाकों में जाएंगी। हालांकि टीम ने ये काम पहले ही शुरू कर दिया है। बीते कुछ महीने में 28 बूस्टर जब्त किए हैं। पीएचईडी अभियंताओं का कहना है कि जिन लोगों के घरों में आसानी से पानी आ रहा है वे उन लोगों का भी सोचें जो टेल एंड पर बैठे हैं इसलिए पानी कीबर्बादी ना करें।
प्राइवेट टैंकर की दरें तय करेगा जिला प्रशासनहर साल की तरह अगर प्राइवेट टैंकर चालकों ने दरें ज्यादा वसूली तो जिला प्रशासन और जलदाय विभाग टैकर के साइज के हिसाब से दरेंतय करेगा। जो प्राइवेट टैंकर ज्यादा दरें वसूलेगा उनसे जुर्माना वसूलने के साथ टैंकर भी जब्त किया जाएगा। बीते दो सालों में जलदायविभाग ने नहरबंदी के अंत में दरें तय की थी तब तक लोगों से मनमाना पैसा वसूला जा चुका था। इस बार शुरूआती दौर में ही दरें तय करनेका दबाव है ताकि लोगों से प्राइवेट टैंकर मनमानी दरें ना वसूल सकें।

