


जयपुर। राजस्थान के नए नवेले जिले केकड़ी क्षेत्र में बलात्कार का मामला सामने आया है। सबसे बड़ी बात यह है कि उस व्यक्ति ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया। दूर के रिश्ते में भाभी लगने वाली महिला के साथ ही बलात्कार कर डाला। इतना ही नहीं इस घटना का उसने अश्लील वीडियो भी बनाया और वायरल की धमकी देते हुए फिर बलात्कार किया।
केकड़ी पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार उपखण्ड क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की उसके परिजन ने केकड़ी शहर पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करा रखी थी। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर महिला को दस्तयाब कर बयान दर्ज किए।
बयानों में महिला ने रिश्ते में देवर के खिलाफ दुराचार करने, अश्लील वीडियो वायरल करने, ब्लैकमेल करने एवं अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप लगाया। पति को शक हुआ तो मनमुटाव के बाद पति ने उसे पीहर ले जाकर छोड़ दिया। पीहर रहने के दौरान आरोपी ने जंगल में बुलाकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
रिपोर्ट के अनुसार आरोपी कुछ समय पहले उसे कार में बैठाकर जयपुर ले गया, जहां उसने खाली स्टांप पर हस्ताक्षर करवाए तथा वापस गांव छोड़ दिया। एक माह बाद वापस जयपुर ले गया। जहां हाईकोर्ट में बयान करवाए कि मुझे मेरे घरवालों तथा ससुराल वालों से जानमाल का खतरा है। गत 17 मार्च 2023 को आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे बाइक पर बैठाया और जयपुर ले गया। जयपुर में किराए के कमरे में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
