


जयपुर। राजस्थान में चुनावी साल शुरू होने के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ने राजस्थान कार्यकारिणी का विस्तार किया है। जिसके तहत 9 प्रदेश महासचिव और 18 प्रदेश सचिव नियुक्त किए गए हैं। हृस्ढ्ढ द्वारा राजस्थान के संगठन में 3 साल बाद नियक्ति की गई है। जिसमें सोशल इंजीनियरिग को ध्यान में रखते हुए युवा कार्यकर्ताओं को मौका दिया गया है। राजस्थानके प्रभारी गुरजोत संधू ने नई कार्यकारिणी में प्रदेश महासचिव के पद पर राहुल भाकर, धर्मवीर लांबा, बबलू सोलंकी, कांता ग्वाला, भावेश पुरोहित, महावीर गुर्जर, मोहित नायक, जितेंद्र कुमार मीणा और रितु बराला को नियुक्ति दी है। जबकि प्रदेश सचिव के पदपर रोहित बाना, दुष्यंत शर्मा, भेराराम पटेल, भूपेंद्र सिंह शेखावत, ओमा चौधरी, रोहित जावा, रामनिवास गोयल, सुखदेव सिलारी चौधरी,शुभम सनाका, शिवराज सिंह चौहान, रामलाल विश्नोई, शाहबाज चहल, अरविंद डामोर, सतीश मुंडा, इकबाल खान, दिलखुश मीणा, हेमंतकुमार और महावीर पोसवाल को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।दरअसल, राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होंगे। वहीं उस से पहले अगस्त में छात्रसंघ चुनाव भी प्रस्तावित है। ऐसे में लम्बे समय बादहृस्ढ्ढ ने राजस्थान के संगठन में विस्तार करते हुए चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। जबकि इससे पहले साल 2022 के छात्रसंघ चुनाव में प्रदेश के 15 सरकारी विश्वविद्यालयों में से एक में भी अपना छात्र संघ अध्यक्ष नहीं बना सकी थी।
