


बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में एक युवक को घर से जबरन ले जाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना आठ मई की शाम साढ़े छह बजे की है।पीडि़त जीवननाथ जी की बगेची के पास रहने वाले बाबूलाल बिश्नोई ने पांच जनों के खिलाफ नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि आठ मई की शाम को करीब साढ़े छह बजे वह अपने घर के आगे खड़ा था। जम्भेश्वर नगर निवासी राजू बिश्नोई पुत्र मनफूल एवं चार-पांच अन्य व्यक्ति आए। यह लोग उसे जबरन गाड़ी में डालकर विश्वविद्यालय के सामने ओरण में ले गए। यहां पर बेल्ट, लाठियों व चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने उसकी जेब में रखे रुपए भी निकाल लिए। बाद में उसे अधमरा छोडक़र चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
