


नोखा। नाबालिग लडक़ी को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने व दुष्कर्म करने का प्राईवेट स्कूल का अध्यापक को नोखा पुलिस नेगिरफ्तार किया है। आरोपी उसकी स्कूल में पढऩे वाली नाबालिग लडक़ी को अपने प्रेमजाल में फंसाकर भगाकर ले गया था।थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि नाबालिग लडक़ी के पिता ने नोखा थाने में तीन मई को अपनी नाबालिग पुत्री को आरोपीबिरमसर निवासी श्रवणराम मेघवाल को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर टीम गठित कर मामले में पीडि़ता व आरोपी की तलाश के लिए निर्देशित किया।पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पीडि़ता व आरोपी की संभावित स्थानों पर तलाश कर 8 मई 2023 को पीडि़ता को दस्तयाब किया गया।मामले में आरोपी बिरमसर निवासी श्रवणराम मेघवाल द्वारा नाबालिग लडक़ी को बहला फुसला कर भगाकर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्मकरना पाया जाने पर उसे मंगलवार रात को गिरफ्तार किया गया।आरोपी श्रवणराम पीडि़ता के गांव की प्राईवेट स्कूल में शिक्षक हैं तथा उसी स्कूल में पीडि़ता पढ़ाई करती थी। आरोपी श्रवणराम नेनाबालिग पीडि़ता को अपने प्रेमजाल में फंसाकर भगाकर ले गया। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।कार्रवाई में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई सुरेशसिंह, हैड कानिबलवानसिंह, कानि कैलाश बिश्नोई, मकानि निर्मला,नोखा व रणजीतपुरा थाने के हैड कानि गोकुलचंद, मानसिंह व कानि गणेश शामिल रहे।
