बीकानेर । विवाहिता के साथ जेठ द्वारा अश्लील हरकते करना और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। मामला चुरू के रतननगर क्षेत्र का है। जहां एक विवाहिता ने अपने जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने बताया कि 8 मई की सुबह 11 बजे वह अपने बीमार बच्चे के पास सो रही थी। तभी अचानक उसका जेठ कमरे में आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने मेरी छोटी बेटी दौडकऱ आई और बीच बचाव किया। तभी जेठ ने कहा कि वह अपनी ड्यूटी पर साइन करके आया है उसका वह क्या बिगाड़ लेगी। विवाहिता ने जेठ के जाते हुए का वीडियो भी बनाया है। पति के घर आने पर विवाहिता ने घटना के बारे में बताया। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर जेठ के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

