बीकानेर । नोखा पुलिस ने नाबालिग लडक़ी को बहला फुसलाकर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी श्रवणराम प्राइवेट स्कूल का शिक्षक हैं, जो उसी स्कूल में पढऩे वाली नाबालिग लडक़ी को अपने प्रेमजाल में फंसाकर भाग ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस संबंध में तीन मई को नाबालिग लडक़ी के परिजनों ने आरोपी बिरमसर निवासी श्रवणराम पुत्र दीपाराम मेघवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीडि़ता व आरोपी की संभावित स्थानों पर तलाश कर 08 मई को पीडि़ता को दस्तयाब किया गया। प्रकरण में आरोपी श्रवणराम द्वारा नाबालिग लडक़ी को बहला फुसला भगाकर ले जाकर उसके साथ बलात्कार करना पाया जाने पर मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी प्राइवेट स्कूल का शिक्षक है तथा उसी स्कूल में पीडि़ता पढ़ाई करती थी।

