बीकानेरराज्य सरकार ने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के दायरे में बढ़ोतरी कर दी है। अब बीकानेर जिले के दो हजार स्कूलों में पढऩे वाले दो लाख एक हजार विद्यार्थियों को सप्ताह में 6 दिन गर्म दूध उपलब्ध कराया जाएगा। अब तक सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले आठवीं तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में दो दिन बुधवार और शुक्रवार को गर्म दूध उपलब्ध कराया जा रहा था। नए शैक्षणिक सत्र से पहली से आठवीं तक के विद्यार्थी रोजाना दूध पीएंगे।
मुख्यमंत्री ने बाल गोपाल योजना के तहत प्रतिदिन दूध उपलब्ध कराने के लिए 864 करोड़ रुपए के बजट प्रावधान को मंजूरी दी है। वर्तमान में राजकीय विद्यालयों में मिड डे मील की पौष्टिकता बढ़ाने के लिए सप्ताह में दो दिन मीठा गर्म दूध पिलाया जा रहा है। यह अब शेष चार दिन भी उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य मे बाल गोपाल योजना का शुभारंभ 29 नवंबर 2022 को किया था।
यह रहेगी दूध की मात्रा
1 से 5 तक के बच्चों को 150 मिली लीटर और कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को 200 मिली लीटर मिल्क पाउडर से बना दूध प्रार्थना सभा के बाद दिया जाएगा। इसके तहत स्कूलों में राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन की मदद से दूध पहुंचाया जाएगा। इस योजना में दूध वितरण की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन समिति की रहेगी। जबकि दूध की गुणवत्ता फेडरेशन और एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) द्वारा जांची जाएगी।
अब सरकारी स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थियों को मिलेगा पूरे सप्ताह दूध
